गुरुवार, 28 मई 2009

बाबा राजपुरी (बाबा-लदाना)

हरियाणा के कैथल जिल के पश्चिम की ओर 10 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है।जिसका नाम है- बाबा लदाना इस गांव में मन्दिर एवं समाध हैं जो सांस्कृतिक दृष्टि से हमारी स्वर्णिम विरासत हैं। मन्दिरों के साथ-साथ यहां स्थित समाधों के प्रति लोगों की बड़ी भारी आस्था है। जिनमें प्रमुख है:- बाबा राजपुरी की समाध। यहां के निवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 400 वर्ष पूर्व बाबा राजपुरी ने यहां जीवित अवस्था में समाधि ले ली थी। इसी तरह यहां पर छोटी बड़ी 33 समाधियां हैं। इनके पास एक जाल का वृक्ष है। जो इन समाधियों से भी पुराना माना जाता है। इसके पास ही एक शिव मन्दिर भी है। दशहरे के अवसर पर यहां बड़ा भारी मेला लगता है। जिसमें हरियाणा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली आदि के लोग शामिल होते हैं। यहां समाधि स्थल के नाम 70 एकड़ भूमि है। समाधि स्थल पर एक वर्गाकार सरोवर भी बना है।

0 Comments:

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट