हर भारतीय को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ | हमारे लिए १५ अगस्त का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है | आज के ही दिन तो हम भारतीय लम्बी दासता से मुक्त हुए थे | ये दिन जश्न मनाने का तो है ही पर उन शहीदों को भी याद करने का है जिनकी शहादत से आज हम भारतीय गौरवान्वित महसूस करते हैं | आइए, इस अवसर पर आपको जलियांवाला बाग (अमृतसर) ले चलें जहां हुई १३ अप्रैल १९९९ की घटना को राष्ट्रकभी नहीं भूला पाएगा | जनरल डायर की दरिन्दगी की कहानी यह बाग आज भी बयान करता है | ऐसे इस पावनस्थान के कुछ छायाचित्र आपके लिए प्रस्तुत हैं जो किसी तीर्थ से कदापि कम नहीं कहा जा सकता |

सतत प्रकाशमय अमर ज्योति
अमर शहीदों को प्रणाम करने के अनुरोध के साथ एक बार फिर
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ
जय हिंद
5 Comments:
हम भारतीयों {या एशियन कह ले} की याददाश्त बहुत कमजोर है ...भूल चुके हम जलियांवाला बाग (अमृतसर) को ...नहीं भूले होते तो यूँ टुकडे टुकडे होकर पश्चिमी देशों की ललचाई नजर का सबब नहीं होते ..!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. "शब्द सृजन की ओर" पर इस बार-"समग्र रूप में देखें स्वाधीनता को"
आपके सौजन्य से इस पावन स्थान के दर्शन हुए आपका अभार.
मेरे ब्लाग पर आने और मूल्य टिप्पणी के लिये धन्यवाद.
Sabhi tasveeren aur sansmaran ekse badhke ek hein...'jaliyan wala baag ye dekho yahan chalee thee goliya, bachha,bachh a khel gaya tha yhan khoonkee holiyan, bahnon ne bhe laga dee yahan jaanki baziyan''"..kain bhool sakta hai is geetko?
http://shamasansmaram.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://shama-kahanee.blogspot.com
http://baagwanee.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightpath.blogspot.com
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप एवं आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
Post a Comment