तेरी यादों में खो जाना अच्छा लगता है
और आंखों में ख़्वाब सजाना अच्छा लगता है
दुनिया की दौलत तो हमसे कब की छूट गयी
ग़म का अब अनमोल ख़जाना अच्छा लगता है
उनके घर भी इक दिन इक चिंगारी भड़केगी
जिनको घर-घर आग लगाना अच्छा लगता है
वो सैयाद की साजिश से नावाकिफ़ होता है
जब पंछी को आबो-दाना अच्छा लगता है
सच कहता फिरता है जो झूठे इन्सानों को
मुझको वो पागल दिवाना अच्छा लगता है
बात चली जब महफ़िल में तो ज़िक्रे उल्फ़त पर
तेरी पलकों का झुक जाना अच्छा लगता है॥
साभार : श्री गुलशन मदान
0 Comments:
Post a Comment