शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

नींव

एक मजबूत
और बुलंद
इमारत का भविष्य
सुनिश्चित करती हैं
निर्माण में लगी
र्इंट,मिटटी,सीमेंट
और शिल्पकार की कला
क्योंकि
उज्ज्वल भविष्य चाहता है
बेहतरीन संस्कार
जो स्थापित कर सकें
एक सुदृढ़
'नींव' ।

सोमवार, 12 नवंबर 2012

शुभकामना

दीपावली के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।



बुधवार, 7 मार्च 2012

चल खेलेंगें होली

होली के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं॥
राधा-कृष्ण संग हो ली
देख साथ गोपियां हो ली
ग्वालों की टोली संग हो ली
चल मिलकर खेलेंगें होली
वह भी हो ली
तुम भी हो ली
सब तैयारी हो ली
चल मिलकर खेलेंगें होली
रंगों की शुरुआत है हो ली
रंगों की बौछार है हो ली
सतरंगी बरसात है हो ली
चल मिलकर खेलेंगें होली
सब मिलकर खेलेंगें होली
हम मिलकर खेलेंगें होली ॥

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट