रविवार, 15 अगस्त 2010

आजादी

आजादी की ६३वीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक शुभकामनांए।

क्या याद हैं
वो बलिदान की कहानी
मां की आंख का पानी
विधवा जवानी
बाप
नहीं था
जिसकी आंख में पानी
जिससे हुईं नसीब
ये आजाद जिंदगानी
क्या याद है
वो बलिदान.............।

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट