बम धमाकों की हो रही
नित नयी आवाज से
अब डर तो लगने लगा है
आदमी की जात से
आजकल ये आदमी को
हो रहा है क्या
वह धरातल से
पाताल में क्यों जा रहा
देखा गुजरते आदमी को
आदमी की लाश से
अब तो डर लगने.....
वह गिरा ही था,पर
आदमी कईं साथ थे
संभलने की सोचता कि
गुजरे सीने से कईं पांव थे
देखा क्षण भर में ही सबने
नहीं प्राण तन के साथ थे
अब तो डर लगने लगा है
आदमी की जात से
अब तो डर......
बस एक पूड़ी और लीजिए हमारे कहने से
1 हफ़्ते पहले
0 Comments:
Post a Comment