शुक्रवार, 30 मई 2008

डर

बम धमाकों की हो रही
नित नयी आवाज से
अब डर तो लगने लगा है
आदमी की जात से
आजकल ये आदमी को
हो रहा है क्या
वह धरातल से
पाताल में क्यों जा रहा
देखा गुजरते आदमी को
आदमी की लाश से
अब तो डर लगने.....
वह गिरा ही था,पर
आदमी कईं साथ थे
संभलने की सोचता कि
गुजरे सीने से कईं पांव थे
देखा क्षण भर में ही सबने
नहीं प्राण तन के साथ थे
अब तो डर लगने लगा है
आदमी की जात से
अब तो डर......

0 Comments:

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट