बडा हूँ
अडा हूँ
खडा हूँ
मैं मानव हूँ
नहीं झुकूँगा
नहीं रुकूँगा
और जब तक बस चलेगा
नहीं मरूँगा
मैं मानव हूँ
पथ पर समस्त हूँ
बेशक पथ भ्रष्ट हूँ
फिर भी जीव श्रेष्ठ हूँ
मैं मानव हूँ
पतित हूँ
दिग भ्रमित हूँ
फिर भी अथक सरित हूँ
मैं मानव हूँ
विचारों से भरपूर हूँ
मद में चूर हूँ
पर,मंजिल से दूर हूँ
मैं मानव हूँ
कर्तव्य से विमुख हूँ
तलाशता सुख हूँ
विनाश का मुख हूँ
क्या मैं मानव हूँ ?
बस एक पूड़ी और लीजिए हमारे कहने से
1 हफ़्ते पहले
0 Comments:
Post a Comment