वर्तमान हालात कुछ ऎसे प्रतीत होते हैं -
होलिका नहीं
' बस ' जल रही
रंग जैसा बरसे पैट्रोल
आग लगी है तन-मन में
कैसे हो कंट्रोल ॥
लेकिन कहते हैं अच्छा सोचना चाहिए-
होली के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।
नायक भेदा
9 माह पहले
"वसुधैव कुटुम्बकम्" की परिकल्पना
वर्तमान हालात कुछ ऎसे प्रतीत होते हैं -
होलिका नहीं
' बस ' जल रही
रंग जैसा बरसे पैट्रोल
आग लगी है तन-मन में
कैसे हो कंट्रोल ॥
लेकिन कहते हैं अच्छा सोचना चाहिए-
होली के शुभ अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।
3 Comments:
आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!
भल्ले गुझिया पापड़ी खूब उड़ाओ माल
खा खा कर हाथी बनो मोटी हो जाए खाल
फिरो मजे से बेफिक्री से होली में,
मंहगाई में कौन लगाए चौदह किला गुलाल
http://chokhat.blogspot.com/
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
बोल भैया "आल इज वेल"
हेपी होली .
जीवन में खुशिया लाती है होली
दिल से दिल मिलाती है होली
♥ ♥ ♥ ♥
आभार/ मगल भावनाऐ
महावीर
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
Post a Comment