प्यार
मात्र शब्द नहीं
तोहफा है कुदरत का
जिस पर जीवन निर्भर करता है
जिसके बिना जीवन अधूरा है
प्यार
एक भावना है
जिससे बदल जाते हैं
मायने हर रिश्ते के
और एक झोली में
सिमट जाती हैं खुशियाँ
प्यार
एक वरदान है
जिससे मिट जाता है
अपने पराये का भाव
और सारी दुनिया
अपनी नज़र आती है ।
बस एक पूड़ी और लीजिए हमारे कहने से
1 हफ़्ते पहले
0 Comments:
Post a Comment