होली के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं॥
राधा-कृष्ण संग हो ली
देख साथ गोपियां हो ली
ग्वालों की टोली संग हो लीचल मिलकर खेलेंगें होली
वह भी हो ली
तुम भी हो ली
सब तैयारी हो ली
चल मिलकर खेलेंगें होली
रंगों की शुरुआत है हो लीरंगों की बौछार है हो ली
सतरंगी बरसात है हो ली
चल मिलकर खेलेंगें होली
सब मिलकर खेलेंगें होलीहम मिलकर खेलेंगें होली ॥